अब Instagram जल्द ही देगा Twitter को भी टक्कर -जानिए क्या है पूरी खबर

Meta के स्वामित्व वाला Instagram, Twitter के माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म को टक्कर देने के लिए एक Text-Based App विकसित कर रहा है। 

MP92 या बार्सिलोना कोड नेम वाला नया ऐप जून के अंत तक लॉन्च होने की उम्मीद है।

इस ऐप के जरिये Users अपनी Audience और Followers के साथ सीधे बातचीत करने में सक्षम होंगे।

इस ऐप पर आप अपने Friends, Followers और अन्य Creators के साथ interact करने के लिए Like  और पोस्ट के Reply feature का उपयोग कर सकेंगे। 

इस ऐप को Instagram और Twitter के features को मिलकर डेवलप किया जा रहा है जिससे users एक ही  प्लेटफार्म पर दोनों ऐप का आनंद उठा सके। 

इस ऐप में Future के अपडेट के लिए Mastodon जैसे अन्य ऐप के साथ इंटेग्रट करने की योजना बनाई जा रही है।

इस ऐप उपयोगकर्ताओं  इसका नियंत्रण होगा कि कौन उनकी पोस्ट का जवाब दे सकता है और उनके अकाउंट को टैग कर सकता है।

इस ऐप पर Public account  से आप सर्च, फॉलो और इंटरैक्ट कर सकेंगे वही Private accounts पर ऐसा करने के लिए अप्रूवल की जरुरत होगी 

सोशल मीडिया से जुडी हर नवीन जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को जैन करे अभी।