क्या आप भी अपने घर में Wi-Fi लगवाने की सोच रहे हो। पर confuse हो कि कौन सा लगवाए। 

तो आपके पास दो विकल्प मौजूद है। Jio AirFiber और Airtel Xtreme Airfiber 

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर और जियो फाइबर दोनों ही ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता हैं।

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर 200Mbps की स्पीड के साथ आता है, जबकि जियो फाइबर 150Mbps की स्पीड के साथ आता है।

Speed

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर में 19 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है, जबकि जियो फाइबर में 15 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस मिलता है।

OTT Access 

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर में Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का एक्सेस मिलता है, जबकि जियो फाइबर में 550 से अधिक टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है।

Entertainment

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के प्लान 499 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं। जियो फाइबर के प्लान 399 रुपये प्रति माह से शुरू होते हैं। 

Price

एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर के दिल्ली और मुंबई में उपलब्ध है। 

Availability 

जबकि Jio AirFibe देश के 8 शहरो में उपलब्ध है। 

Availability 

Jio AirFibe प्रीपेड प्लान में उपलब्ध है, वही Airtel Fiber पोस्टपेड प्लान में उपलब्ध है। 

Plans 

Next Slide >>>>>> Apple के नए iOS 17 के 8 शानदार फीचर्स।