jio AIR FIBER भारत में लांच हो गया है जिसकी शुरुआती कीमत है Rs.599
रिलायंस जियो ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपनी एयर फाइबर सर्विस लॉन्च कर दी है। इसका यूज आप घर और ऑफिस दोनों जगह किया जा सकता है।
रिलायंस एयर फाइबर में यूजर्स को 1 Gbps तक की शानदार स्पीड मिलेगी, जिससे आप हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और बिना रुकावट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का मजा ले सकेंगे।
Jio AirFiber रिलायंस जियो द्वारा विकसित एक वायरलेस इंटरनेट डिवाइस है। यह 5G तकनीक का उपयोग करके हाई-स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
Jio AirFiber 1Gbps तक की गति प्रदान कर सकता है। यह डिवाइस Wi-Fi 6 को सपोर्ट करता है और इसमें WAN, LAN, USB और पावर पोर्ट जैसे पोर्ट हैं।
Jio AirFiber उन क्षेत्रों के लिए फायदेमंद है जहां ऑप्टिकल केबल मौजूद नहीं है। यह ट्रू 5G नेटवर्क का उपयोग करके ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी जैसी गति प्रदान करता है।
Jio AirFiber एक प्लग-एंड-प्ले 5G ब्रॉडबैंड राउटर के रूप में काम करता है, जिसका अर्थ है कि उपयोगकर्ताओं को किसी वायरिंग या केबल इंस्टॉलेशन की आवश्यकता नहीं है।
जियो एयर फाइबर प्लान 6 महीने और 12 महीने की अवधी के लिए ले सकते हैं. जिसमें कंपनी की ओर से 6 महीने का प्लान लेने पर आपको 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा।
वहीं 12 महीने का प्लान लेने पर आपको कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना होगा. जियो एयर फाइबर के प्लान की शुरुआत मंथली 599 + GST रुपये होती है।
कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे में जियो एयर फाइबर की सर्विस लाइव कर दी हैं।
जिन यूजर्स को इंटरनेट की स्पीड अधिक चाहिए, वे ‘एयर फाइबर मैक्स’ प्लान्स में से कोई एक चुन सकते हैं. कंपनी ने 300 mbps से लेकर 1000 Mbps यानी 1 Gbps तक के तीन प्लान बाजार में उतारे हैं।
next slide: Kundli GPT अब AI चैटबॉट बताएगा आपका भविष्य