क्या आपको भी आ रहे है इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सअप पर कॉल। तो हो जाइये सावधान
कुछ इस तरह के नंबर से आ रहे है वॉयस कॉल्स। जिन्हे देखकर कई यूजर ने की शिकायत।
ये Scammers का नया तरीका है लोगो को अपने जाल में फसाकर बैंक अकाउंट खली करने का।
यदि आपके पास भी ऐसे इंटरनेशनल नंबर्स से आ रही है कॉल तो उन्हें receive न करे और ऐसे नंबर को तुरंत ब्लॉक करे।
ऐसे नंबर से यदि आपको किसी प्रकार का जॉब ऑफर किया जा रहा हो तो उनके झांसे में न फसे और किसी भी प्रकार के लिंक पर क्लिक न करे।
सरकार ने भी ऐसे नंबर से हो रहे स्कैम्स को संज्ञान में लेते हुए व्हाट्सप्प के इंडिया हेड से इसकी रिपोर्ट की है और जल्द ही इसे काबू करने के लिए कहा है।
Whatsapp ने भी मामले की गंभीरता को समझते हुए कई कदम उठाये और भरोसा दिलाया है की ऐसी कॉल्स को हम जल्द से जल्द रोके लगे।
तब तक यूजर को सलाह दी जाती है की ऐसी कॉल्स से थोड़ा बच कर रहे। नही हो आपका बैंक अकाउंट हो सकता है खाली।