अपने भी तो नहीं किया डाउनलोड Pink WhatsApp,कही  आपका बैंक भी न हो जाये खाली

WhatsApp

 Social Media पर हर दिन नए-नए तरीके के स्कैम हो रहे हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि लोग सोशल मीडिया पर अधिक समय बिता रहे हैं और सोशल मीडिया पर भरोसा भी कर रहे हैं।

अब एक नया scam सामने आया है जिसका नाम है Pink WhatsApp स्कैम  जिसको लेकर मुंबई पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है। यह इतना खतरनाक है कि आपकी जिंदगीभर की पूरी कमाई को खत्म कर सकता है।

क्या है Pink WhatsApp? Pink WhatsApp, वास्तविक व्हाट्सएप का एप का एक क्लोन वर्जन है जिसे किसी थर्ड पार्टी डेवलपर्स ने तैयार किया है। Pink WhatsApp के साथ कई सारे लुभावने फीचर्स मिलते हैं जो कि असली व्हाट्सएप में नहीं मिलते हैं

क्या है Pink WhatsApp की खासियत ? इसमें डिलीट किए गए मैसेज को देखा जा सकता है। फॉरवर्ड लेवल को हाइड किया जा सकता है। इसके अलावा कॉल के लिए भी Pink WhatsApp में सेटिंग की जा सकती है कि कौन आपको कॉल करेगा और कौन नहीं।

Pink Whatsapp क्यों न करे डाउनलोड ?   Pink WhatsApp में फीचर्स तो वास्तव में अच्छे मिलते हैं लेकिन यह प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिहाज से अच्छा नहीं है। यह ऐप आपकी निजी जानकारी चोरी कर सकता है और बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकता है।

किसने जारी किया अलर्ट ?   Pink WhatsApp को मुंबई और तेलंगाना साइबर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है और कहा है कि Pink WhatsApp के लिंक पर क्लिक ना करें। इस ऐप की मदद से आपके फोन को भी हैक किया जा सकता है।

अगर गलती से डाउनलोड हो गया तो क्या करे ?   अगर अपने गलती से Pink WhatsApp डाउनलोड कर लिया है तो घबराइए नहीं बस इसे अब तुरंत ही uninstall कर दे और हो सके तो अपने फोन के डाटा का बैकअप लेकर फोन को एक बार फॉर्मेट कर दे। 

ऐसी ही अन्य जानकारिओं के लिए हमारे whatsapp group को ज्वाइन करे।