हर महीने कामना चाहते है कुछ इनकम, सरकार की इस स्कीम में निवेश करे 

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में एकमुश्त रकम जमा करने के बाद आपको मिलेगी रेगुलर इनकम। 

पोस्ट ऑफिस की MIS  स्कीम में कोई भी भारतीय निवेश कर सकता है चाहे वह वयस्क  हो या नाबालिग। 

MIS पर मंथली ब्याज 7.5 % मिलता है और यह ब्याज 1 अप्रैल 2023 से ही लागू हुई है। 

इस स्कीम के सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख तक का निवेश किया जा सकता है। 

इस स्कीम में हर 5 साल के बाद पैसे को निकालने या फिर पुनः निवेश करने का विकल्प रहता है। 

MIS स्कीम में आप premature क्लोज़र भी ले सकते है पर इसकी अवधी एक साल है। 

तो देर किस बात कि तुरंत अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इस स्कीम में निवेश करे। 

क्या आप भी होम लोन को जल्दी चुकाना चाहते है तो करिये ये काम।