कल है सावन का 5वां सोमवार, बन रहे हैं कई शुभ योग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

सावन के महीने में सोमवार का खास महत्व होता है। अगर आपने बाकी दिन भोलेनाथ को जल नहीं भी चढ़ाया हो, तो सोमवार के दिन जल चढ़ाने से वैसे ही फल प्राप्त होते हैं

7 अगस्त को सावन का पांचवां सोमवार व्रत रखा जाएगा। इस दौरान पूजा के कई शुभ योग भी बन रहे हैं। आइये जानते हैं इसकी तिथि और शुभ योग के बारे में। 

7 अगस्त, सोमवार को सप्तमी तिथि है जो अश्विनी नक्षत्र में पड़ रहा है। इस दौरान पूजा करने का अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 18 मिनट से 1 बजकर 10 मिनट तक है। जबकि विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 53 मिनट से 3 बजकर 45 मिनट तक है।

इसके अलावा इस दिन शूल योग भी बन रहा है। यह योग 06 अगस्त की रात 08 बजकर 26 मिनट से 07 अगस्त को शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

साथ ही इस दिन सूर्य और गुरु के एक-दूसरे के नजदीक आ जाने से भी शुभता बढ़ जाएगी।

रवि योग सुबह 05 बजकर 46 मिनट से अगले दिन सुबह 01 बजकर 17 मिनट तक रहेगा। इस समय में पूजा से सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। इसके अलावा इस दिन शूल योग भी बन रहा है। यह योग 06 अगस्त की रात 08 बजकर 26 मिनट से 07 अगस्त को शाम 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा।

कल के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं और स्नान आदि से निवृत्त होकर भगवान शिव का और सभी देवी- देवताओं का गंगा जल से अभिषेक करें। इसके बाद भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें।

साथ ही भगवान शिव पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, मदार की माला आदि चढ़ाएं। साथ ही दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं। वहीं अंत में शिव आरती करें। सुख-समृद्धि का प्राप्ति के लिए सोमवार के दिन शाम को गन्ने के रस से भोलेनाथ का अभिषेक करें।

अगर भगवान भोलेनाथ के भक्त है तो बोले  || जय भोलेनाथ की ||  

next slide: Kundli GPT अब AI चैटबॉट बताएगा आपका भविष्य