Twitter हुआ अब X, नाम और Logo सब चेंज, जानिए  Elon Musk का मकसद  

एलन मस्क ने जब से ट्विटर की सत्ता संभाली है। तब से लगातार ट्विटर में बदलाव कर रहे हैं। हालांकि अब एलन मस्क की ओर से ट्विटर में सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है।

 दरअसल एलन मस्क ने रातों-रात ट्विटर के लोगो को बदल दिया है। इसके बाद से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #TwitterLogo ट्रेंड कर रहा है।

एलन मस्क ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में भी इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि हम  जल्द ही ट्विटर ब्रांड और पक्षियों को गुड बॉय बोल देंगे। 

ट्विटर का नया लोगो X होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि एलन मस्क ने कहा कि उन्हें X वर्ड काफी पसंद है। 

एलन मस्क ने  23 जुलाई को 3 सेकेंड की वीडियो शेयर (Twitter Video)  की है।  जिसमें X नजर आ रहा है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है। अब उनकी फोटो पर  X नजर आ रहा है। 

अब ये ऑफिशियल है कि इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट का नया दौर शुरू हो चुका है. पुराना लोगो और ब्रांड को धीरे धीरे पूरी तरह ख़त्म कर दिया जाएगा। 

ऐसी ही अन्य जानकारिओं के लिए हमारे whatsapp group को ज्वाइन करे।