Image Credit : DEPOSIT PHOTOS

क्या आप भी करते है पब्लिक जगह पर मिलने वाले चार्जिंग पॉइंट का इस्तेमाल : तो हो जाइये साबधान 

"जूस जैकिंग" के जरिये हो सकता है आपके फ़ोन का सारा डाटा चोरी- FBI ने जारी की चेतावनी 

हैकर्स इन्फेक्टेड USB के जरिये कर रहे है आपके फोन का डाटा चोरी। 

अगर आपका फोन डिस्चार्ज होने वाला है और आप  किसी सार्वजनिक जगह पर है तो ऐसे में अपने खुद के डाटा केबल से चार्ज करे। 

यदि आपको फोन हो बार बार चार्ज करने की जरुरत होती है तो अपने साथ एक पावर बैंक लेके चले। 

image credit : Getty images 

जूस जैकिंग का शिकार होने से बचने के लिए इन बातो ध्यान रखे। 

image credit : Getty images 

1- यात्रा करते समय अपने साथ पावर बैंक , कार चार्जिंग पोर्ट या खुद का USB केबल साथ लेके चले 

image credit : Getty images 

2- सार्वजनिक स्थानो पर फ़ोन को चार्ज करने से बचे।  

image credit : Getty images 

3- जब आप usb पोर्ट में फ़ोन लगते है तो एक नोटिफिकेशन आता है कि आपका फोन चार्ज करे या डाटा ट्ट्रांसफर करे। 

image credit : Getty images 

4 -अपने साथ एक Charging only टाइप का usb केबल ले कर चले। यह डाटा चोरी होने से रोकता है। 

image credit : Getty images 

अगर ये पोस्ट अछि लगी होतो अपने दोस्तों के साथ अभी शेयर करे। 

image credit : Getty images