अगर आपको लगता है कि कोई आपकी प्राइवेट WhatsApp chats को पढ़ न ले, तो आ गया है- WhatsApp का Chat Lock Update 

WhatsApp के Chat Lock फीचर का इस्तेमाल करके आप किसी भी व्यक्ति की चैट को lock कर सकते है। 

आइये जानते है WhatsApp में Chat Lock फीचर का इस्तेमाल कैसे करते है। 

व्हाट्सअप के चैट सेक्शन में जाकर  व्यक्ति की प्रोफाइल को चुने, जिसकी चैट आप लॉक करना चाहते हो। 

अब उस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करे। 

उस व्यक्ति के  प्रोफाइल फोटो के नीचे  में एक इंफो का आइकॉन दिखेगा, उसपर क्लिक करे। 

इंफो सेक्शन में नीचे की तरफ थोड़ा स्क्रोल करने पर आपको chat lock का टैब दिखाई देगा। 

Chat Lock पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी।  जहां आपको chat lock के बटन को ऑन करना होगा। 

बटन को ऑन करने के बाद उस व्यक्ति की चैट लॉक हो जाएगी। जिसे आपके फिंगरप्रिंट से ही खोला जा सकता है। 

अब उस व्यक्ति की चैट आपको यहाँ Locked Chat के सेक्शन में दिखेगी।चैट को देखने के लिए आपको Locked chat पर क्लिक करना है।  

अब locked chat को अपने फिंगरप्रिंट से खोले और आप यहाँ देख सकते है की उस व्यक्ति की चैट आपको यहाँ Locked chat के नीचे दिखाई दे रही है। 

इस तरह आप किसी भी व्यक्ति की चैट को लॉक कर सकते है। 

इस ऐसी ही अन्य मजेदार ट्रिक्स के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को अभी नीचे दिख रहे लिंक पर क्लिक करके join करे।