WhatsApp पर अब कर पाएंगे Disappearing message भी सेव : जानिए कैसे ?

WhatsApp  ने लॉन्च किया "Keep The Chat " फीचर  जिससे अब आप  disappearing message भी आसानी से सेव कर पाएंगे।  

इसके लिए आपको उस मैसेज को Long Press करके hold करके रखना होगा इसके बाद आपको ऊपर रक बुकमार्क का ऑप्शन देगा। 

ग्रुप  चैट में भी आप मैसेज को सेव कर  पाएंगे, पर ग्रुप एडमिन यह  निर्णय  करेगा की  कौन इसे सेव करे कौन  नहीं।

और save की गई चैट को Un -keep  करने के लिए आपको मैसेज पर जाके long Press करना है और ऊपर आपको Un-keep  का ऑप्शन देखेगा।  

यह फीचर उस समय उपयोगी साबित होगा जब किसी ग्रुप चैट या वन टू वन चैट में कोई important मैसेज गलती से  as  disappearing message भेजा गया हो। 

लेकिन फाइनल authority मैसेज सेन्डर के पास ही रहेगी कि कौन मैसेज सेव कर सकता है और कौन नहीं। 

यह फीचर officially लांच से पहले बीटा टेस्टर के पास भेजा गया था। पर अब धीरे धीरे इसे  आम यूजर के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

यह  फीचर धीरे -धीरे सभी फ़ोन में rollout किया जा रहा है।  यदि  आपके व्हाट्सअप में अभी यह फीचर नहीं आया है तो अपने व्हाट्सअप को  अपडेट करे।