WhatsApp लाया नया Privacy फीचर, फ्रॉड करने वालों की होगी छुट्टी

Whatsapp पर पिछले लंबे वक्त से अनजान नंबर से कॉल आ रहे थे। इसमें कई इंटरनेशनल नंबर से कॉलिंग की शिकायत आ रही थी। 

इंटरनेशनल नंबर से कॉल करके वर्क फ्रॉम होम और iPhone जीतने का लालच दिया जाता था। इंटरनेशनल नंबर होने की वजह से इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था।

इसी समस्या से निजाद पाने के लिए Whatsapp ने एक नया Silence Unknown Callers  फीचर को लॉन्च किया है।

इस फीचर का यह फयदा होगा कि यूजर्स fake Call or Spam Call को  नजरअंदाज कर पाएंगे। इससे स्पैम कॉल को पहचानने में आसानी हो जाएगी

जब आपके फोन पर किसी अननोन नंबर से कॉल आएगा, जो आपके फोन बुक में मौजूद नहीं है, तो आप बिना किसी परेशान के फोन इस्तेमाल कर पाएंगे। स्कैमर के इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन आपको परेशान नहीं करेंगे।

कंपनी का दावा है कि इस फीचर की मदद से काफी हद तक फ्रॉड कॉल से छुटकारा मिल जायेगा।

Silence unknown callers फीचर का ऑप्शन डिफाल्ट तौर पर उपलब्ध होगा। यह अपने आप unknown नंबर से आने वाली सभी कॉल को बंद कर देगा।

ऐसी ही अन्य जानकारिओं के लिए हमारे whatsapp group को ज्वाइन करे। join करने के लिए नीचे दिए गए link को स्वाइप अप करे।