whatsapp unbanned kaise kare | whatsapp unban solution

Whatsapp number unbanned kare: क्या आपका भी WhatsApp Account ban हो गया है ? कोई भी व्यक्ति इस स्तिथि में नहीं पड़ना चाहता पर क्या करे, व्हाट्सअप ने अपनी पॉलिसी को बहुत स्ट्रिक्ट कर दिया है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि व्हाट्सअप ने पिछले साल यानि की 2023 में पुरे भारत में 7 करोड़ से भी ज्यादा WhatsApp अकाउंट को बैन किया है।

अगर आपका भी व्हाट्सअप अकाउंट बैन हो गया है और आपको लगता है कि अपने व्हाट्सअप की किसी भी पॉलिसी का उलंघन नहीं किया है तो एक छोटी सी अकाउंट रिव्यु रिक्वेस्ट के बाद आपका व्हाट्सअप अकाउंट आसानी से से unbanned हो जायेगा। इस आर्टिकल में आपको WhatsApp को Unbanned करने का पूरा प्रोसेस और भविष्य में बैन होने से बचने का तरीका भी बताया है।

व्हाट्सअप अकाउंट बैन होने का कारण

WhatsApp अपनी policies को बहुत गंभीरता से लेता है और इस पॉलिसी के किसी भी नियम का उलंघन करने वाले अकाउंट को पर्मनेंट्ली या फिर टेम्पररी बैन कर देता है। ज्यादातर अकाउंट किसी प्रकार के स्कैम, अफवाह को फ़ैलाने या फिर किसी टर्म ऑफ़ सर्विस का उलंधन करने के कारण बैन हो जाते है।

पर हाल के दिनों में व्हाट्सअप अकाउंट बैन होने के ज्यादा मामले सामने आ रहे है। ऐसा WhatsApp ने बढ़ाते ऑनलाइन फ्रॉड के केस को ध्यान में रखते हुए किया है। पर कभी कभी व्हाट्सप्प की इस रिस्ट्रिक्शन का शिकार कुछ सही अकाउंट भी हो जाते है। इससे छुटकारा पाने के लिए आगे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

व्हाट्सअप अकाउंट बैन होने के प्रकार

व्हाट्सअप अकाउंट को unbanned करने की अपील करने से पहले आपको यह समझना होगा की आपका व्हाट्सअप अकाउंट किस तरह का बैन हुआ है। व्हाट्सअप ने अकाउंट बैन को दो भागो में बांटा है।

  • Temporary account ban
  • Permanent account ban

Temporary account ban

इस प्रकार का बैन, व्हाट्सअप आपके अकाउंट पर तब लगता है जब अपने या तो बहुत काम समय में बहुत सारे मैसेज भेजो हो या फिर आपका अकाउंट अलग अलग डिवाइसो पर लॉगिन करने की कोशिश की गई हो या फिर अपने व्हाट्सअप की किसी Term of Service का उलंघन किया हो। टेम्पररी बैन अकाउंट पर 2 घंटे से लेकर कई दिनों तक का लग सकता है। अपील करने पर यह बैन हट जाता है।

Permanent account ban

WhatsApp अकाउंट पर परमानेंट बैन तभी लगता है जब वह आपके व्हाट्सअप पर किसी प्रकार की गंभीर या गैरकानूनी गतिविधि को नोटिस करता है। इन गैरकानूनी गतिविधियों में ऑनलाइन फ्रॉड, कॉपीरिटेड मैटेरियल शेयर करना, स्पैमिंग या फिर किसी प्रकार के WhatsApp Mod Application को डाउनलोड करना शामिल है।

WhatsApp नंबर को Unbanned कैसे करे

आपका भी WhatsApp नंबर यदि बैन हो गया है और आपको लगता है की आपको अपने अकाउंट से किसी भी प्रकार की कोई गैरकानूनी गतिविधि नहीं की है तो आप आगे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़े और उसमे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए व्हाट्सअप के grievance officer से संपर्क करे।

whatsapp unbanned kaise kare thumnail

Step #1 WhatsApp बैन होने का कारण समझे

सबसे पहले आपको व्हाट्सअप अकाउंट बैन होने के कारण को समझाना होगा और अगर अपने व्हाट्सअप की किसी नहीं पालिसी का उलंघन किया है तो उसे ठीक करे और अकाउंट रिव्यु की अपील करे।

Step #2 WhatsApp सपोर्ट टीम से कॉन्टेक्ट करे

अगर आपका अकाउंट बन हो गया है तो आपके व्हाट्सअप पर कुछ इस तरह का मैसेज दिखाई देगा। “This account is not allowed to use WhatsApp.” इसके बाद आपको व्हाट्सअप की सपोर्ट टीम से संपर्क करना होगा। संपर्क करने के लिए इन स्टेप्स को फोलोव करे।

  • सबसे पहले अपने व्हाट्सअप अकाउंट की सेटिंग्स (Settings ) में जाये।
  • Help के विकल्प पर क्लिक करे।
  • Contact Us पर क्लिक करे
  • अपनी समस्या को मैसेज बॉक्स में लिखे और Next पर क्लिक करे। .
  • इसके बाद Send my question to WhatsApp Support पर क्लिक करे।

Step #3 जरुरी इनफार्मेशन शेयर करे

इतना करने के बाद आपके अकाउंट पर WhatsApp की तरफ से कुछ इस प्रकार का मैसेज आएगा। अब आपको अपनी समस्या को विस्तार से समझाते हुए एक एप्लीकेशन लिखना है। (जिसका टेम्पलेट नीचे दिया गया है ) और उसे इसी अकाउंट, जिससे आपको मैसेज आया है उसी अकाउंट पर भेज देना है। आप अपनी समस्या को फोन से रिकॉर्ड करके भी भेज सकते है। इसके अलावा यहाँ पर WhatsApp के  Grievance Officerको पोस्ट या फिर ईमेल से भी संपर्क कर सकते है। जिसका पता और ईमेल आईडी यह है।

Siddhartha Nahar
Attention: Grievance Officer
WhatsApp, LLC
Unit B8 and B10
The Executive Center
Level 18, DLF Cyber City, Building No. 5, Tower A, Phase III
Gurgaon – 122002
India
Email: [email protected]

इसके अलावा आप WhatsApp के Contact form को भर कर भी आपकी व्हाट्सअप अकाउंट बैन की समस्या को व्हाट्सअप की सपोर्ट टीम तक पंहुचा सकते है।

Laptop में WhatsApp कैसे चलाये ?

WhatsApp Unban करने के लिए Request मैसेज का Template

आपको कुछ इस तरह के फॉर्मेट में अपने WhatsApp account unbanned करने के लिए मैसेज करना है।

Template-1

Subject: Request for WhatsApp Account Unbanning

Dear WhatsApp Support,

I trust this message finds you well. My name is [Your Name], and I am writing to request assistance in unbanning my WhatsApp account associated with the number [Your WhatsApp Number]. I recently discovered that my account has been restricted, and I am eager to resolve this matter promptly.

If possible, could you kindly provide details on the specific reason for the ban and guide me on the necessary steps for resolution? I am committed to following WhatsApp’s policies and ensuring full compliance.

Your prompt attention to this matter is highly appreciated.

Sincerely,

[Your Full Name]

Template-2

Subject: Urgent: Appeal for WhatsApp Account Unban

Dear WhatsApp Support Team,

I am [Your Name], and I urgently appeal the ban on my WhatsApp account linked to the number [Your WhatsApp Number]. I value the services provided by WhatsApp and am committed to using the platform responsibly.

Could you please review my case and provide clarification on the reason for the ban? Any guidance on the necessary steps for resolution would be greatly appreciated.

Thank you for your time and consideration.

Best regards,

[Your Full Name]

Template-3

Subject: Seeking Assistance: WhatsApp Account Ban

Dear WhatsApp Support,

I hope this message finds you well. My name is [Your Name], and I am writing to seek assistance in unbanning my WhatsApp account associated with the number [Your WhatsApp Number]. Upon discovery of the ban, I am eager to address this matter promptly.

If possible, could you review my case and provide information on the specific reason for the ban? I am committed to adhering to WhatsApp’s guidelines and appreciate any guidance you can offer for a swift resolution.

Thank you for your attention to this matter.

Kind regards,

[Your First Name]

WhatsApp Account को बैन होने से कैसे बचाये

अपने व्हाट्सअप अकाउंट को बैन होने से बचने के लिए आपको व्हाट्सअप की सभी पॉलिसी और गाइडलाइन्स का पालन करना होगा। अपने अकाउंट से किसी प्रकार की स्पैमिंग, स्कैम जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को करने से बचना होगा और साथ ही साथ आपके व्हाट्सअप अकाउंट से जुड़े लोगो की प्राइवेसी का ध्यान रखना होगा। इसके बारे में और विस्तार से जानने के लिए नीचे बताये गए निर्देशों का पालन करे।

  • खुद को व्हाट्सअप की पोलिसी और कम्युनिटी गाइडलाइन्स से परिचित कराये और अपने व्हाट्सअप अकाउंट से किसी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि में शामिल न हो, किसी विशिष्ट समाज को भड़काने वाले मैसेज को फॉरवर्ड ना करे और ना ही व्हाट्सअप पर किसी को मानसिक रूप से परेशान करे।
  • एक साथ bulk में किसी भी मैसेज में फॉरवर्ड न करे क्योकि यह व्हाट्सअप के स्पैम एल्गोरिथम द्वारा पकड़ा जायेगा। अपने इंट्रेस्ट से जुड़े ग्रुप्स को ही ज्वाइन करे और एक बार में बहुत सार ग्रुप को ज्वाइन न करे ऐसा करना किसी स्पैम की सूचना देता है।
  • किसी भी सेंसिटिव न्यूज़ या इनफार्मेशन को दुसरो को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता की जाँच करे क्योकि ऐसे मैसेज किसी फेक न्यूज़ को फ़ैलाने में मदद कर सकते है और फेक न्यूज़ को फैलाना स्पैमिंग की श्रेणी में आता है। इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन भी हो सकता है।
  • हमेशा WhatsApp को ऑफिशल वेबसाइट या ऐप स्टोर जैसे कि गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करके इस्तेमाल करे। व्हाट्सअप के किसी Mod Apk या Crack Version का इस्तेमाल न करे। इससे आपकी निजी जानकारी के लीक होने का खतरा रहता है।
  • अपने व्हाट्सअप चैट में Two Factor Authentication को हमेशा चालू करके रखे और किसी ऐसे ऐप को डाउनलोड करने से बचे जो यह दवा करता है कि वह आपके व्हाट्सअप को और अधिक उपयोगी बना देगा। ऐसे ऐप आपके फोन में इनस्टॉल होने के बाद अपनी निजी जानकारी को किसी थर्ड पार्टी को भेज देते है।
  • अगर आपके व्हाट्सअप अकाउंट पर किसी नंबर से किसी प्रकार के मिसलीडिंग मैसेज और वीडियो या वॉयस काल आ रहे है तो ऐसे अकाउंट को तुरंत रिपोर्ट करे।
  • किसी की intellectual property जैसे की मूवी, गाने, ऑनलाइन कोर्स आदि को उसे बनाने वाले व्यक्ति की सहमति के बिना शेयर न करे।

निष्कर्ष

WhatsApp को बिना बैन हुए इस्तेमाल करने के लिए आपको सतर्क रहने के साथ साथ व्हाट्सअप की सभी यूजर गाइडलाइन्स को समझने की भी जरुरत है। इन गाइडलाइन्स को फॉलो करके आप व्हाट्सअप पर एक safe और respectful वातावरण को स्थापित कर सकते है और साथ ही साथ व्हाट्सअप के सभी उपयोगी फीचर का बिना किसी रुकावट के लुफ्त उठा सकते है।

FAQs

व्हाट्सएप बैन हो गया है कैसे खोलें?

अगर आपका व्हाट्सअप बैन हो गया है तो व्हाट्सअप की सेटिंग्स में जाकर, help के सेक्शन में जाके Account Review की request करे या फिर अपनी


भारत के लिए व्हाट्सएप शिकायत अधिकारी कौन है?

वर्त्तमान में भारत में व्हाट्सअप के शिकायत अधिकारी Siddhartha Nahar है।


क्यों मेरा फोन नंबर WhatsApp का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया है?

यदि व्हाट्सअप को लगता है कि आपके व्हाट्सअप अकाउंट से किसी प्रकार की अनियमित गतिविधि की जा रही है तो व्हाट्सअप आपके अकाउंट को बैन कर देता है।


व्हाट्सएप के कस्टमर केयर से कैसे बात करें?

अगर आप व्हाट्सअप से कोई फ़ीडबैक या कोई सवाल पूछना चाहते हैं, तो WhatsApp > Settings> Help > में जाकर व्हाट्सअप के कस्टमर केयर अधिकारी से संपर्क कर सकते है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम अखिलेश अग्रवाल है और मैं इस ब्लॉग का लेखक और संस्थापक हूं। यह ब्लॉग आपके सभी "कैसे करें" प्रश्नों के उत्तर हिंदी भाषा में प्रदान करता है।

Leave a Comment

Jio AirFiber vs Airtel Xstream कौन है बेहतर इन गलतियों से खराब होता है आपका स्मार्टफोन, जान लें कारण 24 oct से इन Phones में Whatsapp नहीं चलेगा राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार : जानिए किसको क्या मिलेगा अब AI करेगा कैंसर पीड़ितों की मदद, जानिए क्या है पूरी कहानी